नोखा में रात 7 से सुबह 5 बजे तक ब्लैकआउट: दुकानें बंद, सिर्फ मेडिकल और डेयरी खुली रहेंगी, ग्रामीण क्षेत्रों में भी लागू होंगे आदेश


नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा।। बीकानेर के जिला कलेक्टर के आदेश पर नोखा में नागरिक सुरक्षा के मद्देनजर ब्लैकआउट लागू किया गया है। नोखा के एसडीएम गोपाल जांगीड़ ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं। आदेश के अनुसार, रात 7 बजे से सुबह 5 बजे तक सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान, दुकानें और कार्यालय बंद रहेंगे। इस दौरान अनावश्यक लाइटिंग नहीं जलाई जाएगी। नागरिकों को घरों की बाहरी लाइट्स बंद रखने और केवल जरूरी लाइट्स का ही इस्तेमाल करने को कहा गया है।
मेडिकल स्टोर और डेयरी जैसी आवश्यक सेवाएं ब्लैकआउट नियमों का पालन करते हुए खुली रह सकेंगी। लोगों से अनुरोध किया गया है कि वे अनावश्यक रूप से बाजार में न घूमें और वाहनों का प्रयोग सिर्फ जरूरत पड़ने पर ही करें।
एसडीएम ने नागरिकों से स्वैच्छिक सहयोग की अपील की है। उन्होंने कहा कि चेतावनी जारी होने पर तत्काल पूर्ण ब्लैकआउट सुनिश्चित किया जाए। प्रशासन को किसी तरह की सख्ती न करनी पड़े, इसलिए सभी नागरिक इन नियमों का पालन करें। ग्रामीण क्षेत्रो में भी आदेश लागू रहेंगे।

