अभिजीत ने रोशन किया नोखा का नाम: 10वीं में हासिल किए 96 फीसदी अंक, स्कूल ने किया सम्मान


नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा।। सीबीएसई ने मंगलवार को 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी किया। नोखा के लव फन लर्न स्कूल का परिणाम शत-प्रतिशत रहा। स्कूल चेयरमैन नारायण बाहेती ने बताया कि 12वीं में कुल 32 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। इनमें से 25 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी से पास हुए। 6 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए। 5 विद्यार्थियों के अंक 85 से 90 प्रतिशत के बीच रहे। कुल 11 विद्यार्थियों ने 85 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए।
12वीं में करिश्मा पींचा ने 500 में से 474 अंक लाकर 95 प्रतिशत के साथ पहला स्थान हासिल किया। दिशा बुच्चा ने 500 में से 471 अंक लाकर 94.2 प्रतिशत के साथ दूसरा स्थान पाया। राघव करवा ने 93.4 प्रतिशत अंक लेकर तीसरा स्थान प्राप्त किया।
प्रधानाचार्या मीनू सिंह ने बताया कि 10वीं में अभिजीत दीपावत ने 96 प्रतिशत अंक लाकर पहला स्थान पाया। प्रतीक लुणावत ने 95.6 प्रतिशत अंक लेकर दूसरा स्थान हासिल किया। हर्ष मूंदड़ा ने 94.6 प्रतिशत अंक लेकर तीसरा स्थान प्राप्त किया। दिव्यांश झंवर को 91.8, महक पारख को 91.6 और आदित्य करवा को 90.4 प्रतिशत अंक मिले।
चेयरमैन नारायण बाहेती ने सभी विद्यार्थियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर खुशी जताई। उन्होंने कहा कि स्कूल में शैक्षणिक माहौल, स्पष्ट दृष्टिकोण, लक्ष्य के प्रति एकाग्रता, निरंतर अभ्यास, स्वच्छ प्रतिस्पर्धा और दृढ़ संकल्प से ही यह सफलता मिली है। उन्होंने कहा कि स्कूल में हर विद्यार्थी पर बराबर ध्यान दिया जाता है। लक्ष्मी बाहेती ने शानदार परिणाम पर सभी विद्यार्थियों, अभिभावकों और शिक्षकों को बधाई दी।

