नोखा में आज बिजली कटौती: सुबह 8 से 10 बजे तक सप्लाई बंद रहेगी, मेंटेनेंस कार्य होगा


नोखा टाइम्स न्यूज, नोखा।। जोधपुर डिस्कॉम नोखा के 33 केवी रिक्को और राणाराव जीएसएस में फीडर सुधार कार्य और वीसीबी इंस्टॉलेशन का काम होगा। यह काम बुधवार सुबह 8 बजे से 10 बजे तक चलेगा। इस दौरान दोनों जीएसएस से जुड़े सभी 11 केवी फीडर बंद रहेंगे।कनिष्ठ अभियंता धीरेंद्र धवन ने बताया कि बिजली कटौती से कई प्रमुख इलाके प्रभावित होंगे। इनमें बीकानेर रोड, तेजाजी मंदिर, जेल सदर और जैत नगर शामिल हैं। भूरा चौक, मालू चौक, राम चौक और लाहोटी चौक में भी बिजली नहीं रहेगी।गवारिया बस्ती, द्वारिका कॉलोनी, भट्टड़ चौक और पंचारिया चौक भी प्रभावित होंगे। मल्ला महाराज चौक, भाटों का बास, मेघवालों का बास और मालाणी बास में भी बिजली कटौती रहेगी। जम्भेश्वर चौक, कानपुरा, राठी खेड़ी और भूराराम खेड़ी में भी सप्लाई बंद रहेगी। नवल बस्ती, उगमपुरा, रोड़ा रोड, गोविंद नगर और रोड़ा गांव में भी बिजली नहीं रहेगी। बिकासर, नोखा गांव, बागड़ी कॉलेज क्षेत्र और कृषि उपज मंडी क्षेत्र में भी दो घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।

