आईटीआई नोखा में प्रवेश प्रक्रिया शुरू, 10 जुलाई तक आवेदन

नोखा टाइम्स न्यूज, नोखा। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान आईटीआई नोखा में सत्र 2025–26 के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। सहायक निदेशक गौरव फुलवारिया ने बताया कि एनसीवीटी योजनांतर्गत विभिन्न व्यवसायों में प्रवेश दिया जाएगा। इन व्यवसायों में वैल्डर, वायरमैन, विद्युतकार, फिटर, आरएसी, सोलर टेक्नीशियन, मैकेनिक डीजल और कोपा शामिल हैं। इच्छुक अभ्यर्थी राजस्थान सरकार के एकीकृत पोर्टल SSO.rajasthan.gov.in या ई-मित्र के माध्यम से 10 जुलाई 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। महिला और बालिकाओं के लिए प्रशिक्षण नि:शुल्क रहेगा। प्रवेश के लिए न्यूनतम आयु 14 वर्ष निर्धारित की गई है।


