सथेरण के श्रीसेफराजजी दादा मंदिर में नई मूर्ति स्थापना: नोखा के डागा परिवार ने कराया घोड़ी सवार मूर्ति का प्रतिष्ठापन समारोह

नोखा टाइम्स न्यूज, नोखा। सथेरण गांव के श्री सेफराजजी दादा मंदिर में धार्मिक कार्यक्रम हुआ। नोखा निवासी पुष्पा देवी, धर्मपत्नी स्वर्गीय श्री गणेशमल डागा के परिवार ने मंदिर में घोड़ी सवार मूर्ति की स्थापना करवाई। शुक्रवार को पंडित आशाराम पालीवाल के सानिध्य में कार्यक्रम संपन्न हुआ। वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधिवत पूजन के बाद मूर्ति को मंदिर के शीर्ष पर स्थापित किया गया।
कार्यक्रम में नोखा से अशोक कुमार, कन्हैयालाल, नंदकिशोर, इंद्रचंद्र, शिव कुमार, बजरंगलाल, कैलाश चंद्र मांगीलाल, घनश्याम, पवन कुमार, मनोज कुमार डागा, ओम प्रकाश झंवर, जगदीश राठी और कमल चाण्डक शामिल हुए। सथेरण गांव से बंशीलाल माल, सुनील माल, ओमप्रकाश बिश्नोई और चैनाराम खाती सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया।


