स्मार्ट मीटर से बढ़े बिल, नोखा में विरोध तेज: बिजली के पुराने मीटर लगाने की मांग, विकास मंच ने XEN को सौंपा ज्ञापन

नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा। नोखा के विकास मंच ने शुक्रवार को बिजली विभाग के एक्सईएन को स्मार्ट मीटर के विरोध में ज्ञापन सौंपा है। मंच ने शहर में स्मार्ट मीटर लगाने पर रोक लगाने की मांग की है।
विकास मंच के अनुसार जिन घरों में स्मार्ट मीटर लगे हैं, वहां पुराने बिलों की तुलना में 10 से 20 प्रतिशत अधिक बिजली बिल आ रहे हैं। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि प्रति माह 3 से 4 हजार रुपए अधिक बिल आने से उन्हें आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। विकास मंच ने मांग की है कि जिन घरों में नए स्मार्ट मीटर लगाए गए हैं, वहां पुराने मीटर वापस लगाए जाएं। साथ ही नए स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य तुरंत रोका जाए।
ज्ञापन देने वालों में विकास मंच अध्यक्ष ललित झंवर, पालिका अध्यक्ष नारायण झंवर, जेठाराम कुमावत, घनश्याम बिश्नोई, जगदीश मांजू, नारायणसिंह राजपुरोहित, जयकिशन महाराज, सुखराम भादू, सद्दाम हुसैन और राजू करनाणी शामिल थे।


