नोखा में किलर कंपनी के आउटलेट का शुभारंभ: बीकानेर रोड़ पर खुला जेन्टस रेडीमेड कपड़ों का शो रूम, उमड़ी भीड़

नोखा टाइम्स न्यूज, नोखा।। बीकानेर रोड़ पर जनता धर्म कटि के सामने गोविन्दम होटल परिसर में आज किलर कंपनी के आउटलेट का शुभारंभ समारोहपूर्वक हुआ। शो रूम के निदेशक जीतू तापड़िया ने बताया कि सुबह विधिवत पूजा-अर्चना के बाद शुभ मूहूर्त में पालिका उपाध्यक्ष निर्मल भूरा ने फीता काटकर शो रूम का शुभारंभ किया।

इस वातानुकुलित शो रूम में लेटेस्ट डिजायन के जेन्टस वियरिंग रेडीमेड कपड़े विभिन्न वैरायटी में उचित दामों पर उपलब्ध हैं। शुभारंभ अवसर पर कमल झंवर, बजरंग तापड़िया, महावीर झंवर, सुनील बिश्नोई सहित नोखा के अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।


