नोखा में पर्यावरण दिवस पर दो दिवसीय कार्यक्रम: 29 को रैली और 30 को सांस्कृतिक प्रस्तुतियां

नोखा टाइम्स न्यूज, नोखा।। अंतर्राष्ट्रीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की ओर से नोखा में पर्यावरण दिवस पर दो दिवसीय विशेष कार्यक्रम होगा। आयोजन 29 जुलाई से शुरू होगा। पहले दिन पर्यावरण संरक्षण को लेकर जागरूकता रैली निकाली जाएगी। रैली में शहर के स्कूली छात्र और शिक्षक शामिल होंगे।
दूसरे दिन 30 जुलाई को शहर के विभिन्न स्कूलों के छात्र सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देंगे। सभी प्रस्तुतियां पर्यावरण संरक्षण पर आधारित होंगी। आयोजन समिति की अध्यक्ष सुषमा बजाज ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को पर्यावरण के प्रति जागरूक करना है। कार्यक्रम की जानकारी एसडीएम गोपाल जांगिड़ को दी गई है। आयोजन में सचिव मीनू शर्मा, कोषाध्यक्ष रेखा बजाज, मीडिया प्रभारी दिव्या सोनी और एडवोकेट अर्चना पारीक सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। शहर के लोगों में कार्यक्रम को लेकर उत्साह है।


