श्री राधाकृष्ण आवास योजना से रोड़ा में 38वां आवास मिला: धूड़सिंह के परिवार को मिला घर, वैदिक मन्त्रोचार कर किया गृह प्रवेश

नोखा टाइम्स न्यूज, नोखा।। श्री राधाकृष्ण आवास योजना सेवा पथ पर लगातार आगे बढ़ रही है। योजना के तहत रोड़ा गांव में बिना पक्की छत वाले परिवारों को मकान दिए जा रहे हैं। इसी क्रम में 38वां मकान आज धूड़सिंह पुत्र आसुसिंह गौड़ को समर्पित किया गया। यह मकान भगवान श्री राधाकृष्ण के प्रसाद के रूप में सौंपा गया। पूजन कार्यक्रम में पंडित गौतम प्रसाद कठातला ने मंत्रोच्चारण कर पूजा करवाई। नारायणलाल बागड़ी और ऋषिराज सिंह राठौड़ ने भगवान श्री गणेश की पूजा कर नवनिर्मित मकान धूड़सिंह के परिवार को सुपुर्द किया। आनंद कुमार मल ने सभी सहयोगकर्ताओं का आभार जताया। मालचन्द सारस्वत, वीके सारस्वत, मनीष सारस्वत, दीपक भट्टड़ और आसुसिंह ने श्री राधाकृष्ण आवास योजना का धन्यवाद किया। उमाशंकर मल और गोरीशंकर मनिहार ने प्रसाद वितरण किया। लाभार्थी धूड़सिंह गोड़ ने भी योजना के प्रति आभार व्यक्त किया। श्री राधाकृष्ण आवास योजना के पदाधिकारी ने कहा लाभार्थियों के जीवन में सुख, शांति और उज्ज्वल भविष्य की कामना करती है। योजना अपने संकल्पित सेवा पथ पर निरंतर आगे बढ़ रही है।


