गौतम नारायण सेवा का सामूहिक विवाह समारोह: नोखा में तैयारी बैठक का हुआ आयोजन, 21 जोड़ों का होगा पंजीयन

नोखा टाइम्स न्यूज, नोखा। बीकानेर में श्री गौतम नारायण सेना 1008 की ओर से बीकानेर-मारवाड़ क्षेत्र का पहला सामूहिक विवाह समारोह 1 नवंबर को देव उठनी एकादशी पर आयोजित किया जाएगा। समारोह की तैयारियों को लेकर महर्षि गौतम भवन, रोड़ा रोड में बैठक हुई। संस्था अध्यक्ष लक्ष्मण उपाध्याय ने बताया कि समारोह को ऐतिहासिक और सफल बनाने के लिए समाज के लोगों से चर्चा की गई। बैठक में बारातियों की संख्या, सामूहिक भोज, वधु पक्ष को दिए जाने वाले उपहार, भामाशाहों का आर्थिक सहयोग और पंजीयन प्रक्रिया पर विचार हुआ। अधिकतम 21 जोड़ों का पंजीयन किया जाएगा। आगामी 8 अगस्त को युवक-युवती परिचय सम्मेलन भी आयोजित होगा।
गुर्जर गोड ब्राह्मण समाज नोखा अध्यक्ष मोहनलाल पंचारिया ने नोखा से दो जोड़ों का पंजीयन करवाने का आश्वासन दिया। इस मौके पर बीकानेर से जगदीश उपाध्याय, एडवोकेट मोहनलाल जाजड़ा, किशन जोशी, धीरज पंचारिया, पवन पंचारिया, रमेश उपाध्याय, देवशंकर जोशी, प्रकाश जोशी, शिवराज पंचारिया, गणपत उपाध्याय मौजूद रहे। नोखा से डॉ. सीताराम पंचारिया, माणक पंचारिया, शक्तिराम जोशी, ब्रजकिशोर जोशी, भंवरलाल सुरावत, गोपाल तिवाड़ी, हेमंत जोशी, सूरजमल उपाध्याय, कैलाश कठातला, पार्षद प्रमोद पंचारिया, लक्ष्मीनारायण उपाध्याय, जगदीश कठातला, चतर्भुज पंचारिया, मुरलीधर उपाध्याय, किशनलाल पंचारिया, मदनलाल उपाध्याय सहित समाज के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।


