नोखा में भूखंड पर अवैध कब्जे का आरोप: पीड़ित ने थाने में दी रिपोर्ट, ताला तोड़कर प्लॉट में घुसे

नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा।। नोखा में एक जमीन विवाद में अवैध कब्जे का मामला सामने आया है। अभिषेक भूरा ने नोखा थाने में शिकायत दर्ज कराई है। नोखा के भूरा चौक निवासी अभिषेक भूरा ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसमें बताया कि भूखंड संख्या 615 (क) तादादी 6400 वर्ग फुट गुलाम खां पुत्र छोगे खां के नाम से नगरपालिका द्वारा आवंटित था।
गुलाम खां की मृत्यु के बाद उसके वारिसों ने 6175 वर्ग फुट भूमि 20 जून 2025 को उसके ताऊ झंवर लाल पुत्र राधाकिशन भूरा को बेचकर कब्जा सौंप दिया। उसी भूखंड में से 225 वर्ग फुट की स्वामीनी सरोज ने भी अपने स्वामित्व की 225 वर्ग फुट भूमि उसके ताऊ झंवर लाल को 30 जून 2025 को बेचकर कब्जा सौंप दिया। इसके बाद उसके ताऊ ने भूखंड पर तारबंदी और गेट लगाकर ताला लगा रखा था।
उसके ताऊ अभी बाहर गए हुए है और वह स्वयं इस भूखंड की देखभाल कर रहा है। 15 जुलाई 2025 की रात करीब एक बजे उसे सूचना मिली कि उसके ताऊ के भूखंड में श्रीकोलायत, भाणेखा निवासी कमा पुत्री गुलाम खां, पत्नी सुगने खां, बाबूलाल और दो-तीन अन्य ताला तोड़कर अंदर घुसकर ईट आदि रख रहे हैं। इस पर वह स्वयं और भंवर लाल छींपा दोनों भूखंड पर पहुंचे तो देखा गेट का ताला टूटा हुआ है और कुछ लोग अंदर घुसे हुए हैं। उनको भूखंड के अंदर घुसने से मना किया तो जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


