नशा तस्करों पर पुलिस ने कसा शिकंजा: 2 किलो अफीम के साथ जसरासर का युवक गिरफ्तार

नशा तस्करों पर पुलिस ने कसा शिकंजा: 2 किलो अफीम के साथ जसरासर का युवक गिरफ्तार

नोखा टाइम्स न्यूज, नोखा।। बीकानेर पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए जसरासर गांव के शंकरलाल के पास से 2 किलो अवैध अफीम बरामद की है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक कावेन्द्र सागर के नेतृत्व में की गई। एडीशनल एसपी सिटी सौरभ तिवारी के सुपरविजन में नापासर थाना अधिकारी लक्ष्मण सुथार ने टीम का नेतृत्व किया। डीएसटी टीम और नापासर थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने यह ऑपरेशन अंजाम दिया। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने जसरासर गांव में दबिश दी। तलाशी के दौरान शंकर लाल के पास से करीब 2 किलो अफीम मिली। अफीम ऐसे पैकेज में रखी थी, जो सीधे वितरण के लिए तैयार लग रही थी। इस कार्रवाई में डीएसटी के एएसआई दीपक यादव की भूमिका अहम रही। उन्होंने समय पर सूचना की पुष्टि की और मौके पर नेतृत्व किया।

एसपी कावेन्द्र सागर ने कहा कि बीकानेर को नशा मुक्त बनाना हमारा संकल्प है। नशा और इसके कारोबारी किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। उन्होंने कार्रवाई में शामिल सभी पुलिसकर्मियों की सराहना की। कहा कि आगे भी ऐसे अभियान तेज़ी से चलाए जाएंगे। बीकानेर जैसे सीमावर्ती जिले में हाल के वर्षों में नशे की गतिविधियां बढ़ी हैं। तस्कर अब ग्रामीण इलाकों को सुरक्षित ठिकाने और ट्रांजिट प्वाइंट के रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं। जसरासर जैसे गांवों में अफीम की मौजूदगी यह दिखाती है कि नशा अब ग्रामीण जनजीवन को भी प्रभावित कर रहा है। पुलिस ने शंकर लाल को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया है। उससे पूछताछ जारी है। शुरुआती पूछताछ में कई सुराग मिले हैं। पुलिस आगे और गिरफ्तारियां कर सकती है।

nokhatimes

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page