हरिद्वार से हिंयादेसर के लिए कांवड़ यात्रा जारी:- कल हिंयादेसर पहुंच कर करेंगे जलाभिषेक

नोखा टाइम्स न्यूज नोखा।। नोखा तहसील के हिंयादेसर गांव के लोगों ने प्रथम बार कांवड़ यात्रा का आयोजन किया है। गत 14 जुलाई को हरिद्वार से पवित्र जल लेकर यह नौ सदस्यीय कांवड़ यात्रा रवाना हुई जो 21 जुलाई को हिंयादेसर पहुंच कर गांव में स्थित त्रिवेणीनाथ जी मंदिर व श्री लक्ष्मीनाथ मंदिर में कांवड़ से लाए जल से जलाभिषेक करेंगे। अभयसिंह राजपुरोहित ने बताया कि इस कांवड़ यात्रा में हिंयादेसर के विजयसिंह राजपुरोहित, परबतसिंह राजपुरोहित, ओम महाराज, तुलछीराम सोनी, जगदीश सोनी, परमेश्वर सोनी, पप्पु राम सोनी, कालूराम सोनी व श्रवण सोनी शामिल है।


