नोखा में न्यायिक कर्मचारियों की हड़ताल: बार एसोसिएशन ने किया समर्थन, 24 जुलाई को वकील नहीं करेंगे कोर्ट में पैरवी

नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा।। नोखा में न्यायिक कर्मचारियों की मांगों को लेकर बार एसोसिएशन ने महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की। बैठक में सर्वसम्मति से न्यायिक कर्मचारियों के सामूहिक अवकाश का समर्थन करने का निर्णय लिया गया। बार एसोसिएशन ने घोषणा की है कि 24 जुलाई 2025 को सभी अधिवक्ता न्यायालय में उपस्थित नहीं होंगे। वे न्यायिक कार्यवाही में भाग नहीं लेंगे और अपनी उपस्थिति भी दर्ज नहीं करवाएंगे। संघ ने न्यायालय से सहयोग की अपेक्षा जताई है।
बैठक में बार संघ अध्यक्ष अनूप सिंह राठौड़ के साथ किशनगोपाल, रामनिवास, राजाराम, राजेश, मनोज गोदारा, दिलीपसिंह राठौड़, ओमप्रकाश, धर्मपाल, दुर्गाप्रसाद, मनफुलाराम, दीपक शर्मा, जयसिंह और ताराचंद सहित कई प्रमुख अधिवक्ता मौजूद रहे।


