बिनियासर का प्राथमिक विद्यालय हुआ क्रमोन्नत: बच्चों का माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर किया स्वागत

नोखा टाइम्स न्यूज, नोखा।। नोखा उपखंड क्षेत्र के गांव भौम बिनियासर में राजकीय प्राथमिक विद्यालय को उच्च प्राथमिक में क्रमोन्नत किया गया है। इस अवसर पर विद्यालय में समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पीईईओ बिनियासर अमरसिंह चारण, व्याख्याता भंवरलाल हालू और पूर्व सरपंच शिम्भू सिंह साखला, वार्ड पंच कुशाल सिंह, एसएमसी अध्यक्ष जगदीश सिंह और विद्यालय की संस्था प्रधान वंदना कुमारी, विद्यालय की अध्यापिका शिला और पीईई क्षेत्र के अध्यापक रामकिशन, मुकेश और सुशील समेत कई गणमान्य लोगों ने भी कार्यक्रम में हिस्सा लिया। भाजपा नौखा देहात के महामंत्री लक्ष्मण सिंह ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, शिक्षा मंत्री मदन दिलावर और नोखा के पूर्व विधायक बिहारीलाल बिशनोई का आभार व्यक्त किया। सत्र 2025-26 से शुरू होने वाले नए शैक्षणिक सत्र में प्रवेश लेने वाले बच्चों का माला पहनाकर और मिठाई खिलाकर स्वागत किया गया।


