नोखा में प्राथमिक-उच्च प्राथमिक विद्यालय संस्था प्रधान वाक पीठ: सीबीईओ ने कहा- कर्तव्यों का निर्वहन करना हमारी जिम्मेदारी

नोखा टाइम्स न्यूज, नोखा।। हम किसी भी पद पर कार्य कर रहे हैं उसके कर्तव्यों का निर्वहन करना हमारी जिम्मेदारी है। यह विचार प्राथमिक उच्च प्राथमिक विद्यालय के संस्था प्रधान वाक पीठ में नोखा के मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी धनाराम प्रजापत ने व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि जहाँ भी पद स्थापित है वहाँ के आसपास और वास स्थान में जो बच्चे हैं और अनामांकित है उनको हमें विद्यालय से जोड़ना है। आंगनवाड़ी जो कि पूर्व प्राथमिक शिक्षा के रूप में कार्य करती है उनसे आप संपर्क कर 5 से 6 वर्ष के बच्चों का प्रवेश करवाये। समग्र शिक्षा अभियान के आरपी हंसराज गोदारा ने समग्र शिक्षा की योजना बताते हुए हरियालो राजस्थान को पौधों को टेग करने के लिए ऐप की जानकारी दी। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय की कनिष्ठ लेखाकार निकिता गौरछिया ने समग्र शिक्षा अभियान द्वारा दी जा रही विभिन्न ग्रांट्स की जानकारी दी। इस अवसर पर मुरलीधर शर्मा तथा मूल सिंह केआ सेवानिवृत्ति पर उनका सम्मान किया गया। वाक पीठ के अध्यक्ष राजेंद्र विश्नोई ने बताया कि वाक पीठ में 3 प्रस्ताव पारित किए गए। मोहनलाल सिंवर ने बताया कि विद्यालय मे सफाई कर्मचारी नहीं होने पर महात्मा गांधी नरेगा से श्रमिक उपलब्ध कराने के लिए प्रस्ताव पारित किया गया। जगदीश मंडा ने विद्यालयों में भी हादसे हो रहे हैं विद्यालय भवनों की सुरक्षा की जांच के लिए समग्र शिक्षा अभियान, पंचायत समिति या पीडब्ल्यू के तकनीकी विशेषज्ञों की समिति बनाकर जांच करवाई जाए। तीसरा प्रस्ताव रामकिशन जिसमें उन्होंने कहा कि विद्यालय मे नेट की सुविधा नही है राज कॉम द्वारा नेट की सुविधा उपलब्ध करवाई जाए।


