संतवाणी कथा आज से: श्री मोहनरामजी महाराज की 32वीं वर्षी, माधवदास महाराज करेंगे कथा वाचन

नोखा टाइम्स न्यूज, नोखा।। संतवाणी कथा राम द्वारा बगची में सतगुरु श्री मोहन राम जी महाराज की 32वीं वर्षी के उपलक्ष में संतवाणी कथा रविवार 28 जुलाई से प्रारंभ होगी। जो 3 अगस्त रविवार तक चलेगी कथा का समय दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक रहेगा। कथा का वाचन रामस्नेही संत माधव दास महाराज करेंगे। रामद्वारा बगीचे में 10 दिवसीय अखंड राम नाम जप 24 जुलाई से आरंभ हुआ, वह भी 3 अगस्त को सुबह 6 बजे तक चलेगा। 3 अगस्त को सुबह 6 बजे से महाराज श्री की संपूर्ण वाणी का पाठ होगा एवं 3 अगस्त रविवार को वर्षिका विशाल जागरण होगा। जिसमें दूर-दूर से संत महापुरुष एवं हजारों श्रद्धालु भाग लेंगे। 4 अगस्त सोमवार को सुबह 7 बजे शोभायात्रा चरणपादू का पूजन होगा।


