नोखा में स्मैक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार: 103 ग्राम नशीला पदार्थ बरामद, पुलिस कर रही पूछताछ

नोखा टाइम्स न्यूज, नोखा।। बीकानेर के नोखा थाना क्षेत्र में पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने दो व्यक्तियों को 103 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी माडिया गांव का रहने वाले श्रवण व पंकज बिश्नोई है। यह कार्रवाई पुलिस मुख्यालय जयपुर के विशेष अभियान के तहत की गई। बीकानेर एसपी कावेन्द्र सिंह सागर के निर्देश पर 27 जुलाई 2025 को यह अभियान चलाया गया व थाना प्रभारी अमित स्वामी के नेतृत्व में टीम ने यह कार्रवाई की। आरोपी श्रवण व पंकज बिश्नोई के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपी से स्मैक की खरीद-फरोख्त के बारे में पूछताछ कर रही है। कार्रवाई में थानाधिकारी अमित स्वामी के नेतृत्व में कांस्टेबल गणेश गुर्जर, बाबूलाल, जेठूसिंह, रामेश्वर, तेजाराम शामिल थे।


