नोखा मे आज वैश्य सामाजिक सेवा संगठन की सामाजिक पहलः मेघवालों की ढाणी के राजकीय स्कूल को स्टेशनरी किट और पंखे भेंट किए

नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा।। नो खा के वैश्य सामाजिक सेवा संगठन ने भामाशाहों के सहयोग से राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, मेघवालों की ढाणी, चरकड़ा में बच्चों की सुविधा के लिए 4 पंखे भेंट किए।

संस्था के सचिव अभिषेक भूरा ने बताया कि इस अवसर पर सभी बच्चों को संगठन की ओर से स्टेशनरी किट भी वितरित की गई। विद्यालय के प्रधानाचार्य हरीशंकर चौधरी ने संस्था के इस नेक कार्य के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने संगठन को आगे भी बच्चों के हित में ऐसे कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया।
कार्यक्रम में समाजसेवी मेघराज फलोदिया, संगठन अध्यक्ष रोहित कोठारी, सचिव अभिषेक भूरा, दिनेश राठी, जीतू करनानी, नीतेश राठी और राधे बाहेती उपस्थित थे। विद्यालय से अध्यापक मूलाराम उपाध्याय, भैरूसिंह राजपुरोहित, सुनीता जैन, मोनिका चौहान, मोनिका भुवाल, संतोष चौधरी, गायत्री मिश्रा, लक्ष्मी बाई और सेवानिवृत्त अध्यापक रामेश्वरलाल भी मौजूद रहे।


