नोखा में 11 हजार केवी की लाइन टूटकर गिरी: वार्ड के लोगों ने जेईएन को सौंपा ज्ञापन,भूमिगत लाइन बिछाने की मांग

नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा।। नोखा के संतोषी चौक के पास सुबह 11000 केवी की बिजली लाइन का तार टूटकर तेज धमाके के साथ सड़क पर गिर गया। पार्षद अंकित तोषनीवाल के घर के सामने हुई इस घटना में बड़ा हादसा टल गया क्योंकि उस समय वहां कोई मौजूद नहीं था। वार्ड पार्षद अंकित तोषनीवाल और वार्डवासियों ने इन जर्जर तारों को लेकर 20 नवंबर 2024 को अधीक्षण अभियंता (जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड) बीकानेर को पत्र दिया था। मगर आज तक उस पत्र पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। स्थानीय निवासियों के अनुसार, यह तार पहले भी पांच बार इसी तरह टूटकर जमीन पर गिर चुका है। पत्र में बजरंगलाल मालानी के घर से गुजर रही 11000 केवी की लाइन को अंडरग्राउंड केबल डालने का अनुरोध किया गया था।
वार्डवासियों ने 181 पर भी इन जर्जर तारों की शिकायत कई बार दर्ज करवाई है। मगर कोई भी संबंधित कर्मचारी इसे सही करने नहीं पहुंचा। आज की घटना के बाद वार्डवासियों में बिजली विभाग के प्रति भारी रोष है और संभावित हादसे को लेकर डर बना हुआ है। इस घटना के बाद मोहल्लेवासियों द्वारा XEN के नाम पत्र लिखकर JEN नोखा शहर प्रेरणा गुप्ता व UDC नोखा XEN ऑफिस दिनेश मोदी को पत्र सौंपा गया। वार्ड पार्षद अंकित तोषनीवाल के नेतृत्व में दिए गए इस पत्र में गली से गुजर रही 11000 केवी लाइन को भूमिगत शिफ्टिंग करने के लिए पुनः आग्रह किया गया।
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर पार्षद अंकित तोषनीवाल, शंकरलाल चाण्डक, प्रेमरत्न सोनी, कमलकिशोर राठी, श्यामलाल राठी, हर्षित भट्टड़, मांगीलाल राठी, रमेश नाई, पवन राठी, गौरीशंकर पंवार, आलोक राठी, गोपाल तोषनीवाल सहित अन्य वार्डवासी मौजूद थे।


