नोखा के जेगला गांव में हरिराम बाबा मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा: भजन संध्या में कलाकारों ने दी प्रस्तुति, 50 साल पुराने मंदिर का हुआ जीर्णोद्धार

नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा।। जेगला पन्ना दरोगा में हरिराम बाबा मंदिर में बुधवार रात को ग्रामवासियों की ओर से आयोजित भजन संध्या में बाबा पर आधारित भजनों की प्रस्तुतियां दी गईं। भजन संध्या शुरू होने से पूर्व मंदिर के पुजारी सतू महाराज ने जोत प्रज्ज्वलित कर पूजन किया। पंचमी पर मंदिर के पुजारी की ओर से बाबा का विधिपूर्वक अर्चना की। जागरण के दौरान कलाकार सुनीता स्वामी का राजस्थान पुलिस की एसआई बबलू बिश्नोई ने सम्मान किया। सुनीता स्वामी सहित स्थानीय कलाकारों ने शानदार भजनों की प्रस्तुति दी। बाबा के भजन सुनकर सभी श्रद्धालु मुग्ध हो गए। कार्यक्रम में बाबो तपधारी, धाकड़ धणी झौरङे वाळौ जैसे भजनों की भी प्रस्तुति दी गई। अंत में आरती और प्रसाद वितरण के साथ भजन संध्या का समापन हुआ। इससे पहले मंदिर में हरिराम बाबा की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ संपन्न हुई। ध्वजा के साथ बाबा के जयकारे लगाते भक्तों की आस्था से पूरा माहौल हरिराम बाबा की श्रद्धा के रंग में रंगा रहा। जुगलकिशोर झोरड़ा, जेगला गांव के ग्रामीण और प्रमुखजन उपस्थित रहे।
श्रीराम पुनिया और दिनेश पुनिया ने बताया कि इस मंदिर की नींव 50 साल पहले स्वर्गीय लालूराम जी गोदारा ने रखी थी। अब समस्त जेगला ग्राम वासियों ने मिलकर इस मंदिर का जीर्णोद्धार करवाया है।


