नोखा पुलिस ने अवैध ऋण वसूली करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तारः ऊंचे ब्याज पर उधार देकर करता था जबरन वसूली

नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा।। नोखा थाना पुलिस ने ऊंची ब्याज दर पर रकम उधार देकर जबरन वसूली, लूट, अपहरण और मारपीट जैसे संगीन मामलों में एक मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस के अनुसार इस वारदात में कई अन्य लोग भी शामिल हैं, जिनकी तलाश जारी है।
क्या है मामला
नोखा के जोरावरपुरा निवासी जुगल किशोर जाजड़ा ने रिपोर्ट दी थी कि 15 जून की शाम करीब 8 बजे वह अपने मित्र प्रशांत सोनी (निवासी जोरावरपुरा) के साथ हनुमान धोरा के पास टैक्सी में बैठा था। तभी विक्रम खीचड़ और चार अन्य व्यक्ति वहां पहुंचे और उनके साथ मारपीट कर जबरन उठाकर ट्रिटमेंट प्लॉट, लालूजी की खेड़ी, नोखा ले गए।
वहां ले जाकर आरोपियों ने दोनों के साथ दुर्व्यवहार करते हुए प्रशांत के पास मौजूद 525 ग्राम चांदी, एक मोबाइल फोन और प्रार्थी के पास से ₹8,750 नगद लूट लिया। इसके बाद दोनों के कपड़े उतरवाकर वीडियो बनाकर धमकी दी कि यदि मांगी गई रकम नहीं दी तो वीडियो वायरल कर बदनाम कर देंगे। साथ ही जान से मारने की भी धमकी दी गई।
कर्ज से उपजा विवाद
पीड़ित जुगल किशोर ने बताया कि उसने आरोपी से ₹20,000 का उधार लिया था, जिसे लौटाने के बावजूद विक्रम खीचड़ ₹1,50,000 की मांग कर रहा था। अधिक रकम वसूलने के लिए यह दबाव बनाया गया और धमकियां दी गईं।
थानाधिकारी ने बनाई विशेष टीम
घटना की गंभीरता को देखते हुए थानाधिकारी अमित स्वामी ने तत्काल विशेष टीम का गठन किया। अनुसंधान एचसी नरेश कुमार को सौंपा गया। पुलिस टीम ने तत्परता से कार्यवाही करते हुए मुख्य आरोपी विक्रम खीचड़ को दस्तयाब कर लिया है। अन्य फरार आरोपियों की तलाश लगातार जारी है।
नोखा पुलिस की ओर से अपील
नोखा पुलिस ने आमजन से अपील की है कि अगर कोई व्यक्ति इस प्रकार की अवैध वसूली, धमकी या मारपीट जैसी घटनाओं का शिकार होता है तो तुरंत स्थानीय थाने में संपर्क करें। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।


