भारी वर्षा की चेतावनी के मद्देनजर बीकानेर में स्कूल बंद: 1 और 2 अगस्त को आंगनबाड़ी से लेकर 12वीं तक के सभी स्कूल और कोचिंग संस्थान रहेंगे बंद

नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा।। भारी वर्षा की चेतावनी को देखते हुए जिला कलेक्टर ने स्कूलों के लिए अवकाश की घोषणा की है। निदेशक, माध्यमिक शिक्षा राजस्थान, बीकानेर के पत्र के अनुसार और मौसम विभाग राजस्थान जयपुर द्वारा जारी भारी वर्षा की चेतावनी के मद्देनजर यह निर्णय लिया गया है।
बीकानेर जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्र और प्री-प्राइमरी से लेकर 12वीं तक के सभी राजकीय और गैर-राजकीय विद्यालय तथा कोचिंग संस्थान 1 अगस्त से 2 अगस्त 2025 तक बंद रहेंगे। हालांकि, विद्यालयों, कोचिंग संस्थानों और आंगनबाड़ी केंद्रों के सभी कर्मचारियों को नियमित रूप से कार्यालय आना होगा। स्टाफ के लिए कोई छुट्टी नहीं होगी।
आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि यदि कोई संस्था प्रधान इस आदेश का उल्लंघन करता हुआ पाया जाता है, तो उसके विरुद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के प्रावधानों के तहत कार्रवाई की जाएगी। यह आदेश जिला कलेक्टर एवं आपदा प्रबंधन प्राधिकारी, बीकानेर द्वारा जारी किया गया है और सक्षम स्तर से अनुमोदित है।


