नोखा में “लाडो उत्सव” का आयोजन: योजनाओं की दी जानकारी, बेबी किट किए वितरित

नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा।। जिला प्रशासन और महिला अधिकारिता के संयुक्त सौजन्य से जिले के सभी ब्लाकों पर बेटी जन्मोत्सव का आयोजन लाडो प्रोत्साहन योजना के तहत किया जा रहा है। इस क्रम में बीकानेर ग्रामीण में बेटी जन्मोत्सव का कार्यक्रम भव्य रूप से आयोजित किया गया। जिसमें उपनिदेशक महिला अधिकारिता डॉ अनुराधा सक्सेना ने बताया कि लाडो प्रोत्साहन योजना के 1 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में व राज्य में बालिकाओं के प्रति समाज में सकारात्मक सोच विकसित करने हेतु एवं उनके स्वास्थ्य व शैक्षणिक स्तर में सुधार के लिए लेखानुदान घोषणा (2024-25) बिन्दु (34) की पालना में “लाडो प्रोत्साहन योजना” 1 अगस्त 2024 से पूरे प्रदेश में लागू की गई थी। जिसके एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में आज बीकानेर में सभी ब्लाकों पर ये कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं और बेटियों को संकल्प पत्र वितरित करते हुए उपनिदेशक ने योजना के विषय में विशद् रूप से बताया। इसी कड़ी में प्रचेता विजयलक्ष्मी जोशी द्वारा बेटियों को बेबी किट का वितरण करते हुए बेटियों और बेटों के बीच भेदभाव की कुरीति के अंत के लिए प्रेरित करते हुए बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में पन्नाधाय सुरक्षा एवं सलाह केंद्र की केंद्र प्रबंधक कविता हुरकट तथा सखी सेंटर के केंद्र प्रबंधक संतोष बारिया सहित सभी कार्मिक उपस्थित रहे। इसी क्रम में पांचू ब्लांक में भी जेगला ग्राम पंचायत में ये कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें दो बेटियों हंसिका और हिमांशी का बेटी जन्मोत्सव मनाते हुए पर्यवेक्षक रश्मि व्यास ने बताया कि लाडो प्रोत्साहन योजना में बेटियों को मिलने वाली राशि में बदलाव कर बेटियों को उच्च शिक्षा की ओर प्रेरित करना सरकार का सराहनीय क़दम है, इससे बेटियां न केवल उच्च शिक्षा पा सकेगी बल्कि ये उनके उज्जवल भविष्य की नींव डालेगा। इस अवसर पर एएनएम संतोष किराडू, साथिन रूकमा कार्यकर्ता शायरी सहित सभी ग्रामीण महिलाएं उपस्थित रही। योजना की सफलता का एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में अन्य ब्लाकों पर भी लाडो प्रोत्साहन योजना के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु “लाडो उत्सव” का आयोजन किया गया।


