सुरपुरा में कुत्तों ने मोर को किया घायल, जीव प्रेमियों ने इलाज करवाकर वन विभाग को सुपुर्द किया

नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा।। नोखा के सुरपुरा गांव में शुक्रवार को कुछ कुत्तों ने एक मोर पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। इस दौरान वहां खड़े ओमप्रकाश एवं नेमीचंद माली ने तुरंत घायल मोर को करणी एनीमल वेलफेयर फाउंडेशन के चिकित्सालय पहुँचाया। डॉ भवानी जालप की चिकित्सा टीम द्वारा उपचार किया गया। मोर का इलाज कर वन विभाग को सुपुर्द किया। इस दौरान मनीष छींपा, मालचंद पारीक इत्यादि जीव जंतु प्रेमी उपस्थित रहे।


