नोखा में ट्रेन की चपेट में आने से महिला की मौत

नोखा टाइम्स न्यूज, नोखा।। ट्रेन की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गईं। प्राप्त जानकारी के अनुसार नोखा के मस्जिद चौक रहने वाली एक महिला अफ्ताफ (30) नोखा के प्लेटफार्म एक के पास ही ट्रेन टाऊन वैगन की चपेट में आ गईं। जिसको घायल अवस्था में जिला अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर बीकानेर से जीआरपी पुलिस नोखा पहुंची व जांच शुरू की।


