महावीर इंटरनेशनल नोखा केंद्र की मासिक बैठकः जुलाई माह की गतिविधियों की जानकारी दी, 17 अगस्त को होगा सह भोज का आयोजन

नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा।। महावीर इंटरनेशनल नोखा केंद्र की मासिक बैठक केंद्र चेयरमैन सुरेंद्रकुमार हीरावत की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक का शुभारंभ महावीर इंटरनेशनल प्रार्थना से किया गया।
केंद्र सचिव बाबूलाल कांकरिया ने जुलाई माह की गतिविधियों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जुलाई में फिजियोथैरेपी सेंटर से 1050 रोगियों को लाभमिला। इसके अलावा वर्षाकाल में 2600 पेड़-पौधे लगाए और आम लोगों में वितरित किए गए। केंद्र कोषाध्यक्ष रामेश्वरलाल छींपा ने आय-व्यय का विवरण प्रस्तुत किया।
केंद्र चेयरमैन सुरेंद्रकुमार हीरावत ने बताया कि 15 अगस्त को केंद्र का स्थापना दिवस है। इस अवसर पर 17 अगस्त को परिवार सहित सह भोज का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसमें वीर, वीरा और यूथ केंद्र के साथ नगर के प्रतिष्ठित लोगों को आमंत्रित किया जाएगा। साथ ही केंद्र के माध्यम से श्रेष्ठ सेवाएं और सहयोग देने वाले सदस्यों को सम्मानित भी किया जाएगा।
गवर्निंग काउंसिल मेंबर डॉ. एम.पी. तिवारी ने बताया कि 10 अगस्त (रविवार) को महावीर इंटरनेशनल केंद्र भवन पर आंखों की जांच और परामर्श शिविर लगाया जाएगा। यह शिविर सुरेंद्र कुमार अमित कुमार हीरावत के सौजन्य से आयोजित होगा। इसमें आंखों की जांच के साथ जरूरत के अनुसार दवा और चश्मा निःशुल्क वितरित किए जाएंगे। कामदार हॉस्पिटल जोधपुर की राष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध रेटिना विशेषज्ञ और नोखा निवासी डॉ. राजश्री हीरावत अपनी टीम के साथ सेवाएं देंगी।
बैठक में रीजनल सचिव राजेंद्रसिंह राठौड़, अपेक्स ट्रस्टी किशनलाल कांकरिया, ईश्वरचंद दूगङ, मोहनलाल पारख, अनिल जैन, निर्मल कुमार भूरा, सीकरचंद पींचा, डॉ. श्याम बजाज, यूथ केंद्र अध्यक्ष विनोद सेठिया, सचिव दीपक जोशी सहित वीर और यूथ केंद्र के कार्यकर्ता उपस्थित थे। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से किया गया।


