सुखी संघ की 43वीं पदयात्रा: कार्यालय का शुभारंभ आज, 27 अगस्त को रवाना होगी पदयात्रा

नोखा टाइम्स न्यूज, नोखा।। सुखी संघ संस्थान के तत्वावधान में 43 वीं बार नोखा से रामदेवरा के लिए पदयात्रा 27 अगस्त को रवाना होगी। संघ के सचिव महेन्द्रसिंह बिठू ने बताया कि यात्रियों के पंजीयन के लिए कार्यालय का उद्घाटन 11 अगस्त को सुबह 10 बजे से गायत्री पैलेस के पास कटला चौक में किया जायेगा। बिठू ने सभी पदयात्रियों व कार्यकर्ताओं को उद्घाटन में पहुंच कर बाबा रामदेवजी की ज्योत का दर्शनलाभ लेने की बात कही।


