नोखा में प्लॉट की धोखाधड़ी: 10 लाख लेकर दूसरे के नाम कर दिया प्लॉट, पुलिस में मुकदमा दर्ज

नोखा टाइम्स न्यूज, नोखा।। नोखा में एक भूखंड को लेकर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। जोरावरपुरा निवासी मनोज कुमार ने नोखा थाने में शिकायत दर्ज कराई है। मैयासर गांव के आसूराम मेघवाल ने वार्ड नंबर 18 में स्थित 98.58 वर्ग गज का मकान सहित प्लॉट 10 लाख रुपये में बेचने का सौदा किया। 4 दिसंबर 2014 को दोनों पक्षों के बीच इकरारनामा हुआ। जगदीश गर्ग और शेरराम की गवाही में मनोज ने आसूराम को पूरी राशि का भुगतान कर दिया। समझौते के अनुसार आसूराम को मनोज या उनके प्रतिनिधि के नाम प्लॉट का बैनामा करना था। मनोज के कई बार आग्रह करने के बावजूद आसूराम बैनामा करने से टालता रहा। 2 अगस्त 2023 को नोखा तहसील परिसर में दोनों की मुलाकात हुई। मनोज द्वारा बैनामा की बात करने पर आसूराम ने साफ मना कर दिया। उसने कहा कि उसे सिर्फ पैसे लेने थे, जो उसने ले लिए। आसूराम ने यह भी बताया कि उसने वह प्लॉट किसी और के नाम ट्रांसफर कर दिया है। न तो वह बैनामा करेगा और न ही पैसे लौटाएगा।पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


