नोखा के राजकीय स्कूल में खेलों का आगाज: 100 मीटर दौड़, जूडो समेत कई खेलों में बच्चे लेंगे जिला स्तर पर हिस्सा

नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा।। नोखा के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय उत्तरादी ढाणियां बिलनियासर में बुधवार को गणेश चतुर्थी के अवसर पर विभिन्न खेलों का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन पीईईओ अमर सिंह ने किया। पीईईओ अमर सिंह ने कहा कि खेल विद्यार्थियों के समग्र विकास के लिए आवश्यक हैं। उन्होंने बताया कि खेल बच्चों के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाते हैं। साथ ही आत्मविश्वास बढ़ाने और सामाजिक कौशल विकसित करने में मदद करते हैं।
प्रधानाध्यापक रामकिशन गोदारा ने बताया कि विद्यालय पिछले सत्र में उच्च प्राथमिक स्तर का बना था। इस बार पहली बार विद्यालय के छात्र जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। शारीरिक शिक्षक लेखराम तरड के मार्गदर्शन में छात्र एथलेटिक्स 100 मीटर, गोला फेंक, लंबी कूद, ऊंची कूद, शतरंज और जूडो में हिस्सा लेंगे।
कार्यक्रम में व्याख्याता रामकुमार रेगर, शिक्षक मुकेश चौधरी, धर्माराम डूकिया, शिक्षिका किरण बाला और सरोज बिश्रोई सहित अन्य शिक्षक मौजूद रहे।


