कक्कू में सेफराज जी महाराज का मेला: मंदिर को रंग-बिरंगी रोशनी और फूलों से सजाया, भजन-कीर्तन और महाआरती के साथ समापन

नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा।। नोखा के स्वरूपसर (कक्कू) गांव में लोक देवता श्री सेफराज महाराज का दो दिवसीय मेला 27 अगस्त को संपन्न हुआ। मंदिर परिसर को रंग-बिरंगी रोशनी और पुष्पों से सजाया गया। पुजारी राधेश्याम रांकावत ने दादोसा महाराज की विशाल ज्योत व महाआरती संपन्न कराई। श्री सेफराज चालीसा और आरती का सामूहिक वाचन किया गया। स्थानीय भजन गायक चैनाराम राणा एंड पार्टी ने भोमिया जी के भजनों की प्रस्तुतियां दीं। मेला समिति के अनुसार, यह आयोजन नोखा के डागा परिवार कक्कू वाले द्वारा किया गया।

कक्कू पुलिस चौकी और पांचू थाना के जवानों ने व्यवस्था संभाली। वर्ष में दो बार आयोजित होने वाला यह मेला क्षेत्र की सांस्कृतिक विरासत का प्रमुख केंद्र है। छत्तीस कौम के ग्रामवासी इस मेले में एकजुट होकर आपसी प्रेम और भाईचारा बढ़ाते हैं।
मेले में रंग-बिरंगे खिलौने, हस्तशिल्प और स्थानीय व्यंजनों की दुकानें लगीं। कक्कू, स्वरूपसर और आसपास के गांवों से हजारों श्रद्धालुओं ने दादा दरबार में हाजिरी लगाई। कार्यक्रम में पूर्व जिला परिषद सदस्य भूपेंद्र सिंह बीदावत, पूर्व सरपंच खिंयाराम सियाग, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि हिम्मताराम राहड समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।


