नोखा में ज्वेलर्स एसोसिएशन द्वारा लगातार तीसरे साल गणेश प्रतिमा स्थापित: नितिन मराठा के नेतृत्व में हो रही विशेष पूजा अर्चना

नोखा टाइम्स न्यूज, नोखा।। नोखा के पब्लिक पार्क के पास गणेश चतुर्थी के अवसर पर ज्वेलर्स एसोसिएशन द्वारा लगातार तीसरे साल दस दिवसीय गणेश महोत्सव के अंतर्गत भगवान गजानंद जी की आदमकद प्रतिमा वैदिक मंत्रोच्चार के बीच स्थापित करवाई गई है। व्यापारियों द्वारा अनंत चतुर्दशी तक भगवान गजानंद की सुबह ओर शाम को आरती दर्शन का कार्यक्रम लगातार जारी रहेगा।
गणेश उत्सव समिति के नितिन मराठा ने बताया कि लगातार तीसरे वर्ष ज्वेलर्स ओर अन्य व्यापारियों द्वारा शुरू की गई इस परंपरा को आगे बढ़ाने के लिए यह प्रतिमा स्थापित की गई है प्रतिमा स्थल पर सुबह ओर शाम को आरती के समय भगवान गणेश की प्रतिमा के दर्शन करने श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है। प्रतिमा स्थल पर विशेष सजावट की गई है वहीं रात के समय बड़ी संख्या में महिलाएं अपने परिवार के साथ दर्शन करने पहुंच रही है।
अनंत चतुर्दशी के दिन प्रतिमा का विसर्जन रानोराव तालाब पर शोभा यात्रा के साथ होगा। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रभुदयाल सोनी, महावीर सोनी, दीपक सोनी, सीताराम, दिनेश कुमार, सीताराम छींपा, रामेश्वर लाल, हुकमाराम, पवन सोनी नोखा गांव, प्रताप, मिट्ठू, बजरंगलाल, मगराज सोनी, बाबूलाल, मनोज सोनी सहित अनेक व्यापारी जुटे हुए है।


