नोखा में 3 भाइयों के घरों में चोरी: 28 तोला सोना, 55 हजार रुपए की नकदी ले गए चोर

नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा।। नोखा के पांचू थाना क्षेत्र के कूदसू गांव में एक ही बाड़े में स्थित तीन भाइयों के घरों में चोरी की वारदात सामने आई है। हरीराम विश्नोई ने पांचू थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। घटना 27 अगस्त की रात करीब एक बजे की है। तीनों भाई खेत में ट्यूबवेल पर रहते हैं। घटना के समय हरीराम के घर में उनकी मां मधी देवी और बेटा धीरज थे। बाकी दो भाइयों राजाराम और जगदीश के मकान ताला लगाकर बंद थे।
चोरों ने हरीराम के दो कमरों के ताले तोड़कर दो बक्सों को उठा लिया। बक्से खेड़ी में टूटे हुए मिले। इनमें से दो सोने के हार, तीन सोने के झुमके, दो सोने की चेन, आठ जोड़ी चांदी की पायजेब और 53,000 रुपए नकद चोरी हो गए। राजाराम के मकान से चोर दो जोड़ी चांदी की पायल, एक सोने की अंगूठी और 2,000 रुपए नकद ले गए। जगदीश के मकान से सोने का बाजूबंद चोरी हुआ। चोरों ने तीनों घरों में रखा सामान भी बिखेर दिया।
सुबह 5 बजे मधी देवी को टूटे ताले दिखे। उन्होंने फोन कर तीनों भाइयों को सूचना दी। मौके पर चोरों के पैरों के निशान मिले हैं। थानाधिकारी रामकेश मीणा ने घटनास्थल का मुआयना किया। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। चोरों की तलाश के लिए डॉग स्क्वॉड और एफएसएल की टीम को बुलाया गया है।


