नोखा के जसरासर में तीन ट्यूबवेल बंद, ग्रामीण पानी को तरस रहे: महंगे दामों पर निजी टैंकरों से पानी मंगवाने की मजबूरी, सरपंच बोले-जिम्मेदार सुनवाई नहीं कर रहे

नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा।। नोखा उपखंड के जसरासर कस्बे में इन दिनों पानी की किल्लत गहराती जा रही है। कस्बे के तीन प्रमुख ट्यूबवेल लंबे समय से खराब पड़े हैं, जिससे लोगों को रोजमर्रा की जरूरत के लिए भी पानी खरीदना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि शिव मंदिर के पास का ट्यूबवेल, मसूरी रोड का ट्यूबवेल और बीरमेरी बास स्थित ट्यूबवेल कई दिनों से ठप पड़े हैं। हालात यह हैं कि पीने का पानी मंगवाने के लिए लोग महंगे दामों पर निजी टैंकरों पर निर्भर हैं। वहीं, पशुओं को पानी पिलाने के लिए भी ग्रामीणों को कई किलोमीटर दूर तक जाना पड़ रहा है।
मरम्मत में लापरवाही, ग्रामीण परेशान
सरपंच रामनिवास तरड ने बताया कि तीनों ट्यूबवेल में वायरिंग, मोटर और पाइपलाइन की खराबी है। बार-बार शिकायत के बावजूद जलदाय विभाग और ठेकेदार कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रहे। सहायक अभियंता भी सिर्फ आश्वासन दे रहे हैं।
अधिकारियों का पक्ष
पीएचईडी के कनिष्ठ अभियंता पवन मीणा ने कहा कि शिव मंदिर ट्यूबवेल की केबल बदली गई है, लेकिन स्टार्टर खराब है, जिसकी जानकारी उच्च अधिकारियों को भेज दी गई है। मसूरी मार्ग स्थित ट्यूबवेल की मरम्मत का काम चल रहा है, जबकि बीरमेरी बास ट्यूबवेल की खराबी उनके संज्ञान में नहीं है।
धरने की चेतावनी
ग्रामीणों ने साफ कहा है कि अगर जल्द ही पानी की व्यवस्था बहाल नहीं की गई, तो वे धरना-प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे।


