नोखा में मेगा रक्तदान शिविर आज: महिलाओं से भी की रक्तदान की अपील, अधिक से अधिक यूनिट रक्त जुटाने का लक्ष्य

नोखा टाइम्स न्यूज, नोखा।। नोखा तेरापंथ युवक परिषद महावीर चौक तेरापंथ भवन में आज मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन कर रहा है। परिषद के पदाधिकारियों ने बताया कि तेरापन्थ युवक परिषद के द्वारा नोखा सहित विश्व स्तर पर हजारों शिविर आयोजित किए जाएंगे। इन शिविरों में लाखों यूनिट रक्त संग्रह का लक्ष्य रखा गया है। नोखा में 1000 से अधिक लोगों ने पंजीकरण करवाया है। शिविर स्थल पर भी पंजीकरण की सुविधा उपलब्ध रहेगी। परिषद के सदस्यों ने महिलाओं से भी रक्तदान की अपील की है। उन्होंने कहा कि रक्तदान से जरूरतमंद लोगों की मदद होती है। साथ ही रक्तदाता का स्वास्थ्य भी अच्छा रहता है। सभा, परिषद, महिला मंडल, प्रोफेशनल फोरम, किशोर मंडल और कन्या मंडल के पदाधिकारियों ने अधिकाधिक रक्तदान करने की अपील की है। शिविर की व्यवस्था में कार्तिक नाहटा, वैभव सुखलेचा, लक्ष्य सुराणा, राज सेठिया, रितिक बुच्चा, प्रेम, हर्षित, अरविन्द, हर्ष और करण सहित अन्य किशोर जुटे हैं।


