20 सितंबर को नोखा का 98वां स्थापना दिवस: तैयारियों को लेकर पालिका में बैठक, कवि सम्मेलन में लगेगा हास्य का तड़का

नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा।। नोखा के 98वें स्थापना दिवस पर 20 सितंबर को कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। नगरपालिका नोखा की ओर से आयोजित कार्यक्रम में देश के जाने-माने कवि शामिल होंगे। वीर रस के कवि हरिओम पंवार, हास्य कवि सुनील पाल और सुरेश अलबेला, सर्वेश अस्थाना, श्रृंगार रस की कवयित्री गौरी मिश्रा, गीतकार राजीव राज और राजस्थानी भाषा के कवि हरीश हिंदुस्तानी अपनी प्रस्तुति देंगे।
नगरपालिका अध्यक्ष नारायण झंवर ने कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर पालिका में बैठक की। बैठक में कवि सम्मेलन से पहले और कार्यक्रम के दिन की जाने वाली व्यवस्थाओं पर चर्चा हुई। बैठक में पालिका पार्षद अंकित तोषनीवाल, जगदीश मांझू, पार्षद प्रतिनिधि नारायणसिंह राजपुरोहित और मनोज कुमार के साथ पालिका के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।


