नोखा के अणखीसर में 66वीं जिला स्तरीय स्कूली खो-खो प्रतियोगिता: 77 टीमों के 1992 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं, 17 सितंबर तक टूर्नामेंट चलेगा

नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा।। नोखा में अणखीसर के सार्वजनिक खेल मैदान में 66वीं जिला स्तरीय स्कूली खो-खो प्रतियोगिता का आगाज हो गया है। यह प्रतियोगिता 14 वर्ष आयु वर्ग के छात्र-छात्राओं के लिए आयोजित की गई है। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय और ग्राम पंचायत अणखीसर की मेजबानी में हो रहे इस टूर्नामेंट में रिकॉर्ड 1992 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। प्रतियोगिता का शुभारंभ पूर्व सरपंच धूड़ाराम कुलड़िया के मुख्य आतिथ्य में हुआ। कार्यक्रम में सीबीईओ नोखा धन्नाराम प्रजापत, पीईईओ हिम्मतसर श्रीकृष्ण शर्मा और गट्टाणी स्कूल के प्राचार्य बजरंग लाल डूडी विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे।
टूर्नामेंट में छात्र वर्ग से 89 और छात्रा वर्ग से 77 टीमें भाग ले रही हैं। खिलाड़ियों के साथ दल प्रभारी, कोच, निर्णायक और रैफरी भी मौजूद हैं। प्रतियोगिता का शुभारंभ ध्वजारोहण और खेल भावना की शपथ के साथ हुआ। आयोजन की खास बात यह है कि छात्रों के भोजन और आवास की व्यवस्था अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा कर रही है। छात्राओं के भोजन की जिम्मेदारी सरपंच महोदया ने ली है। आवास के लिए राउमावि अणखीसर, एआरएम स्कूल, शारदा बाल विद्या मंदिर स्कूल और श्यामजी हनुमानजी मंदिर ट्रस्ट ने सहयोग किया है। प्रतियोगिता के संचालन प्रभारी राउमावि अणखीसर के शारीरिक शिक्षक रामलाल हैं। विभिन्न व्यवस्थाओं में स्कूल के कक्षा 9 से 12 के छात्र-छात्राएं और ग्रामीण स्वयंसेवक के रूप में जुड़े हैं। प्रतियोगिता 17 सितंबर को संपन्न होगी।


