नोखा की लव फन लर्न स्कूल का पंजाब भ्रमण: छात्र वाघा बॉर्डर पर बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी देखकर हुए रोमांचित

नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा।। लव फन लर्न स्कूल के बच्चों को पंजाब भ्रमण के दौरान रविवार को अटारी वाघा बॉर्डर पर ले जाया गया। स्कूल प्रबंधन ने बच्चों को वाघा बॉर्डर की परेड सेरेमनी दिखाई। स्कूल चेयरमैन श्रीनारायण बाहेती ने बताया कि सीमा सुरक्षा बल (BSF) के अटारी बॉर्डर पर कार्यरत नापासर मूल के बनवारी तिवाड़ी ने बच्चों को बॉर्डर के बारे में पूरी जानकारी दी और कुछ बच्चो को जीरो लाइन तक लेकर गए, जहां भारत और पाकिस्तान की सीमाएं एक-दूसरे के सामने होती हैं। साथ ही बीटिंग रिट्रीट में शामिल होते हुए सभी छात्रों ने वहां मौजूद बीएसएफ जवानों से हाथ मिलाया। बीटिंग रिट्रीट के दौरान जय हिन्द, वन्देमातरम व भारत माता की जय के नारों से पूरा वातावरण मंत्रमुग्ध कर देने वाला था।
स्कूल प्रधानाचार्या मीनू सिंह ने बताया कि बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ देशभक्ति की भावना से भी जोड़ना विद्यालय का कार्य होता है। इसीलिए बच्चों को वाघा बॉर्डर की परेड सेरेमनी का कार्यक्रम दिखाया गया है।अगले दो दिन बच्चे पुष्पा गुजराल साइंस सीटी कपूरथला में अंतरिक्ष विज्ञान से संबंधित विभिन्न मॉडलों व थ्री डी फिल्म देखेंगे साथ ही चंडीगढ़ का सिटी टूर करेंगे।


