माहेश्वरी युवा संगठन नोखा की सराहनीय पहल: समाजसेवी झंवर ने कहा सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों से समाज को एकजुट किया, अध्यक्ष केशव करवा और टीम की सराहना

नोखा टाइम्स न्यूज, नोखा।। माहेश्वरी युवा संगठन नोखा ने अपनी विभिन्न गतिविधियों से पूरे भारत में अपनी पहचान बनाई है। एडवोकेट सुरेश झंवर ने बताया कि संगठन प्रतिवर्ष नए आयोजनों के माध्यम से माहेश्वरी समाज को एकजुट करने का सफल प्रयास करता है।
संगठन द्वारा कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। इनमें प्रादेशिक स्तरीय सांस्कृतिक महाकुंभ, सावन मास में सामूहिक शिव पूजन और संगीतमय सुंदरकांड पाठ शामिल हैं। साथ ही महेश नवमी खेल महोत्सव और जिला स्तरीय नाइट बॉक्स क्रिकेट प्रतियोगिता (MCL) का भी सफल आयोजन किया जाता है।
संगठन की सक्रियता से समाज के पुरुषों और महिलाओं में माहेश्वरी होने का गौरव जागृत हुआ है। संगठन के अध्यक्ष केशव करवा के नेतृत्व में पंकज भट्टड़, अरविंद झंवर, लालकिसन राठी, दिनेश तापड़िया, नारायण तापड़िया, राघव झंवर, उमाशंकर मल, माधव झंवर, किशन तोशनीवाल, राम राठी, नारायण लोहिया, किशन लोहिया, महेश तापड़िया, आशुतोष डागा,आयुष भट्टड़, राकेश तापड़िया, केशव करनानी, नीरज करवा समेत कई युवा कार्यकर्ता सक्रिय हैं।
भामाशाह और समाजसेवी एस.के. झंवर ने संगठन की गतिविधियों की सराहना की है। उन्होंने केशव करवा और उनकी टीम को भविष्य में भी इसी तरह काम करने का आग्रह किया है।


