नोखा के समाजसेवी भट्टड़-राठी की 25वीं पुण्यतिथि आज: केंद्रीय मंत्री मेघवाल की मौजूदगी में होगा कार्यक्रम ‘नमन’

नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा।। नोखा के प्रसिद्ध समाजसेवी स्व. रामगोपाल भट्टड़ और बजरंगलाल राठी की 25वीं पुण्यतिथि 15 सितंबर को मनाई जाएगी। चांडक भवन सलुंडिया रोड पर आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय कानून एवं विधि मंत्री अर्जुन राम मेघवाल मुख्य अतिथि होंगे।
रामगोपाल भट्टड़ बजरंगलाल राठी मेमोरियल ट्रस्ट के न्यासी आसकरण भट्टड़ और मनोज राठी ने कार्यक्रम की जानकारी दी। इस अवसर पर नोखा के नव चयनित प्रशासनिक अधिकारियों को नोखा कौस्तुभ सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता रामकुमार भूतड़ा करेंगे।
विद्यार्थियों को प्रेरित करने के लिए मोटिवेशनल स्पीकर राजेश अग्रवाल सफलता के मंत्र साझा करेंगे। विशिष्ट अतिथियों में समाजसेवी धर्म कुलरिया, अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के पूर्व अध्यक्ष रवि अग्रवाल और कपिल लखोटिया शामिल होंगे।
माहेश्वरी युवा संगठन के अध्यक्ष केशव करवा ने बताया कि पिछले 25 वर्षों से संगठन उनकी पुण्यतिथि मना रहा है। कार्यक्रम में स्थानीय राजनेता, जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी, समाजसेवी, उद्यमी और विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी शामिल होंगे। दोनों महान विभूतियों की सेवा भावना आज भी नोखा के युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है।
आयोजन का सफल बनाने के लिए चांडक भवन में माहेश्वरी युवा संगठन की पूरी टीम व अन्य साथी कार्यक्रम की तैयारी को लेकर पूरे उत्साह के साथ तैयारी में जुटे हुए हैं हुए है सहयोगी साथियों में राजेंद्र सिंह राठौड़, लालकृष्ण राठी, उमाशंकर मल, पंकज भट्टड़, राकेश तापड़िया, दिनेश तापड़िया, श्याम भट्टड़, मोहित राठी, जयकरण चारण, श्याम भादू, पवन भट्टड़, हरि चांडक, सुनील भट्टड़, ओम राठी, सुभाष भट्टड़, कमल भट्टड़, जगदीश डागा, जयकिशन भट्टड़ आदि व्यवस्थाओं में लगे हुए हैं।


