साइकिल लेकर भारत भ्रमण के लिए रवाना हुए गौ सेवक:-हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित करवाने का लिया प्रण

नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।।करनी एनीमल वेलफेयर फाउंडेशन नोखा के प्रधान कार्यालय से गौ सेवक करनीदान को हरी झंडी दिखाकर सम्पूर्ण भारत भ्रमण के लिए साइकिल पर रवाना किया। संस्थान के निर्देशक डॉ.भवानी एस जालप ने कहा कि इस यात्रा का उद्देश्य सम्पूर्ण भारत में भ्रमण करते हुए गाय और अन्य पशु पक्षियों की गांव तथा शहर के गौ प्रेमी युवाओं को संगठित कर गौ रक्षा करवानी होगी।n

n
डॉ. भवानी एस जालप ने कहा कि वो देश के सभी नेता एवं जन प्रतिनिधियों से मिल कर गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित करने के लिए ज्ञापन देंगे और आमजन मे पशु पक्षियों के प्रति दया एवं करुणा और उनकी संरक्षण के लिए जागरूकता फैलाएंगे। इस कार्यक्रम के दौरान रामनारायण महाराज, पशुधन सहायक सूर्य प्रकाश, आदित्य, मनीष, गौरी शंकर, राजू , मनोज, कैलाश गौ सेवक मौजूद रहे।


