किसानों ने एसडीएम कार्यालय पर दिया धरना:फसल बचाने के लिए 6 घंटे बिजली देने की मांग, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।।नोखा के पांचू क्षेत्र में बिजली की समस्या से परेशान किसान मंगलवार को नोखा पहुंचे। धरनोक, रातड़िया, मेघासर, कुम्भासर सहित आधा दर्जन से ज्यादा गांव से जुड़े हुए किसान गाड़ियों में काफिला बनाकर एसडीएम कार्यालय पहुंचे।बता दें कि किसान बिजली की समस्या से पिछले काफी समय से दुःखी है, नाराज़ किसान अपने साथ ट्रांसफॉर्मर भी जमा करवाने आए। किसानों ने वीसीबी हटाने, पूरी बिजली देने, वोल्टेज की समस्या दूर करने की मांग कर रहे। इस अवसर पर आरएलपी नोखा अध्यक्ष तुलसीराम डूडी, रामचंद्र खिलेरी, मगनाराम केडली, श्रवण कुदसू सहित सैकड़ो किसान मौजूद रहे।n
किसानों ने बताया कि पर्याप्त बिजली नहीं मिलने के कारण किसानों की खेतों में खड़ी फसलों की सिंचाई नहीं हो पा रही है। जिससे वे जलने की कगार पर पहुंच गई हैं। खेतों में कर्ज लेकर फसलों की बुवाई की है। जिसके लिए इस समय पानी की जरूरत है। खेतों में कुएं पर मोटर चलाकर ही पानी मिलता है, लेकिन बिजली नहीं मिलने से वे सिंचाई नहीं कर पा रहे हैं, जिससे भारी नुकसान हो रहा है। नियमों के अनुसार इस समय किसानों को 6 घंटे बिजली मिलनी चाहिए। बार-बार ट्रीपिंग से किसानों की मोटर जलने से आर्थिक नुकसान भी हो रहा है। किसानों ने नारेबाजी कर बिजली की समस्या सुधारने ओर फसल बचाने के लिए बिजली देने की मांग की है।


