13-14 सितंबर को बंद रहेंगे पेट्रोल पंप:संचालक बोले- सरकार ने वेट कम नहीं किया तो 15 सितंबर से करेंगे अनिश्चितकालीन हड़ताल
नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।। राजस्थान पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन द्वारा राज्य में पेट्रोल में डीजल पर वेट पड़ोसी राज्य पंजाब के समान करने की सरकारी स्तर पर लंबित मांग को लेकर प्रदेशभर में 13 एवं 14 सितंबर को सांकेतिक हड़ताल करने का निर्णय लिया है। सुबह 10 से शाम 6 बजे तक 7 हजार से ज्यादा पेट्रोल पंप बंद रहेंगे। इसके बाद भी अगर सरकार ने वेट कम नहीं किया। पेट्रोल पंप संचालक 15 सितंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे। जिसमें संगठन के नोखा पदाधिकारी ने सभी कंपनियों के पेट्रोलियम पदार्थ विक्रेता से संपर्क कर हड़ताल में शामिल होने का संकल्प लिया तथा आपातकालीन सेवा में एंबुलेंस एवं फायर बिग्रेड को हड़ताल मुक्त रखा जाएगा। सभी आमजन को महंगाई से राहत दिलवाने के क्रम में आमजन से सहयोग की अपील की है।nnएसोसिएशन के पदाधिकारी सुभाष गोदारा, लक्ष्मीकांत राठी, राधेश्याम बिश्नोई, राजकुमार धारणियां, रौनक भादू, रविंद्र मुकाम, डॉ.सीताराम पंचारिया आदि ने विचार रखें तथा आमजन से सहयोग की अपील की। नोखा पेट्रोलियम पदार्थ विक्रेता समन्यवक राधेश्याम बिश्नोई ने बताया कि पूरे हिंदुस्तान में सबसे महंगा पेट्रोल डीजल राजस्थान में मिलता है जो की अन्यायपूर्ण है वन नेशन वन रेट करने का वक्त आ गया है तथा साथ ही इसको जीएसटी में शामिल करने की मांग की।nn