संत पदमाराम कुलरिया परिवार का सम्मान:-जयपुर में शिक्षा भूषण पुरस्कार से किया सम्मानित, लगातार दूसरे साल मिला
नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।।ब्रह्मलीन संत पदमाराम कुलरिया परिवार को सोमवार को राज्य स्तरीय शिक्षा भूषण पुरस्कार से सम्मानित किया गया। जयपुर में हएु समारोह में शिक्षा मंत्री डॉ.बी.ड़ी कल्ला, शिक्षा सचिव नवीन जैन और शिक्षा निदेशक कानाराम ने यह पुरसकार उद्योगपति धर्म कुलरिया को प्रदान किया।n
इस मौके पर धर्म कुलरिया ने कहा की वो तीनों भाई कानाराम, शंकर कुलरिया अपने पिता के आशीर्वाद से ही सेवा कार्य में लगे है। कुलरिया परिवार का शिक्षा, चिकित्सा और जनसेवा के साथ ही गौसेवा में भी अतुलनीय योगदान है।
n
गौरतलब है कि गोसेवी ब्रह्मलीन संत पदमाराम कुलरिया के पुत्र कानाराम, शंकर लाल, धर्मचंद की ओर से विद्यालय भवन निर्माण,अतिरिक्त निर्माण,निर्मित भवन, भूमि एवं भौतिक संसाधन उपलब्ध करवाने में महत्वपूर्ण सहयोग कर शिक्षा व्यवस्था में अपना उत्कृष्ट योगदान दिया है। बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए दावा गांव में अंग्रेजी माध्यम विद्यालय 10 करोड़ रुपए की लागत से निर्माण करवा रहे हैं। जिला कलेक्टर के आह्वान पर बीकानेर जिला के सरकारी स्कूल में स्मार्ट टीवी भी उपलब्ध करवाए थे।