ग्रामीणों ने लोकसभा चुनाव के मतदान बहिष्कार की चेतावनी दी, माडिया गांव में ट्रीटमेंट प्लांट बनाने का विरोध

ग्रामीणों ने लोकसभा चुनाव के मतदान बहिष्कार की चेतावनी दी, माडिया गांव में ट्रीटमेंट प्लांट  बनाने का विरोध

नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा।। नोखा उपखंड मुख्यालय पर सोमवार को माडिया गांव के दर्जनों ग्रामीण पहुंचे और उपखंड अधिकारी गोपाल जांगिड़ को एक ज्ञापन सौंपकर सरकार द्वारा स्वीकृत किए गए ट्रीटमेंट प्लांट को दूसरे स्थान पर बनाने की मांग की। ज्ञापन में बताया कि नोखा नगर पालिका द्वारा जोरावरपुरा मोहल्ले में इकट्ठा होने वाले गंदे पानी की निकासी को लेकर माडिया गांव में जमीन खरीदी जो गांव की आबादी क्षेत्र से मात्र 800 मीटर दूर है। गांव वालों ने बताया कि आबादी क्षेत्र के नजदीक बनने वाले ट्रीटमेंट प्लांट के कारण ग्रामीणों का वहां निवास करना दुभर हो जाएगा, इसलिए वह दूसरे स्थान पर ट्रीटमेंट प्लांट बनाने को लेकर भूमि देने को भी ग्रामीण तैयार है। ज्ञापन में बताया गया कि नगर पालिका द्वारा माडिया गांव में प्रस्तावित बनाये जाने स्वीकृत किए गए ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण करवाने को लेकर प्रयास किए गए हैं, लेकिन ग्रामीणों द्वारा ट्रीटमेंट ग्रामीणों द्वारा आबादी क्षेत्र के पास बनने वाले ट्रीटमेंट प्लांट को दूसरे स्थान पर बनाने का आग्रह किया गया, लेकिन इस बारे में कोई प्रयास नहीं किए गए।

ग्रामीणों ने ज्ञापन में बताया कि यदि नगर पालिका द्वारा स्वीकृत किए गए ट्रीटमेंट प्लांट को दूसरे स्थान पर नहीं बनाया गया तो वह आगामी लोकसभा चुनाव के मतदान दिवस 19 अप्रैल को मतदान का बहिष्कार करेंगे और हड़ताल करके आंदोलन करने को मजबूर होंगे। ग्रामीण शिवरतन मडिया ने बताया कि गांव के यह ग्रामीण द्वारा अन्यत्र जमीन देने का भी उपखंड अधिकारी को प्रस्ताव दिया गया था, लेकिन तब तक उसे पर कोई भी विचार नहीं हुआ है। इस दौरान ग्रामीण प्रदर्शन करते हुए उपखंड अधिकारी गोपाल जांगिड़ को ज्ञापन सौंप कर अपना विरोध दर्ज कराया। इस अवसर पर नारायण राम, श्रवण गोदारा, रामचंद्र खीचड़, भारमल, रामकिशन बिश्रोई सहित कई ग्रामीण उपस्थित रहे।

nokhatimes

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page