सीबीएसई रिजल्ट: सेसोमूं स्कूल का शत-प्रतिशत रहा, कक्षा 12वीं एवं 10वीं का परीक्षा परिणाम

सीबीएसई रिजल्ट: सेसोमूं स्कूल का शत-प्रतिशत रहा, कक्षा 12वीं एवं 10वीं का परीक्षा परिणाम

नोखा टाइम्स न्यूज़, श्रीडूंगरगढ़।। सेसोमूं स्कूल का कक्षा 12वीं विज्ञान एवं वाणिज्य तथा कक्षा 10वीं का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा। कक्षा 12वीं वाणिज्य संकाय में 92.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर वरूण रिजवानी ने प्रथम स्थान, 92 प्रतिशत अंक प्राप्त कर कृष्णा झंवर ने द्वितीय स्थान एवं 91 प्रतिशत अंक प्राप्त कर कृष्ण कुमार सोनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वाणिज्य संकाय में 06 विद्यार्थियों (वरूण रिजवानी 92.4, कृष्णा झंवर 92, कृष्ण कुमार सोनी 91, अश्विन राठी 90.6, आकाश दुगड़ 90.4, जानवी मूंधड़ा 90) ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। 80-90 प्रतिशत के बीच 07 विद्यार्थियों ने स्थान दर्ज कराया और 70-80 के बीच 07 विद्यार्थी, 50-70 प्रतिशत के बीच 09 विद्यार्थियों ने अंक प्राप्त किए।

कक्षा 12वीं विज्ञान संकाय में तनवी ने 89 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान, 87 प्रतिशत अंक प्राप्त कर सृष्टि जैन ने द्वितीय स्थान एवं 78 प्रतिशत अंक प्राप्त कर रूचिका चैधरी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 80-90 प्रतिशत के बीच 02 विद्यार्थियों ने 70-80 प्रतिशत के बीच 4 विद्यार्थियों ने अंक प्राप्त किये जबकि 6 विद्यार्थियों ने 50-70 प्रतिशत के बीच अंक प्राप्त किये।

साथ ही कक्षा 10वीं में 94 प्रतिशत अंक प्राप्त कर शुभम बोथरा ने प्रथम स्थान, 93.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर कार्तिक बोथरा ने द्वितीय स्थान, रिदम भाटी 92 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। 10वीं कक्षा के विद्यार्थियों में से विद्यार्थियों (शुभम बोथरा-94, कार्तिक बोथरा-93, रिदम भाटी 92, सचिन चैहान-91.6, ऋषभ सोमानी-89, आस्था-88.4, लकी बोथरा एवं मनीषा-88, जतिन लखोटिया एवं यश गोदारा-87.8, मूदेनी सोनी-86.8, रिधी राठी-86.6, भावेश चाॅड़क-86.2, हार्दिक सिंघी-83.6, मनमोहन बलदेवा-83.4, नितेश कुमार-83, जयश्री-82.6, विराशत-82.4, हर्ष राठी-82 तथा दिव्या चैधरी-80.8) ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये। 80-100 प्रतिशत के बीच 20 विद्यार्थी, 70-80 प्रतिशत के बीच 11 विद्यार्थी, 60-70 प्रतिशत के बीच 16 विद्यार्थी एवं 50-60 प्रतिशत के बीच 14 विद्यार्थियों ने अंक प्राप्त किए।

शाला के इस परिणाम पर विद्यालय के समस्त छात्र-छात्राओं में खुसी का माहौल बन गया। विद्यार्थियों ने अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरूजनों को दिया तथा ईश्वर एवं माता-पिता को धन्यवाद दिया। इस परिणाम पर शाला के अध्यक्ष जगदीश प्रसाद मूंधड़ा एवं अध्यक्षा पद्मा मूंधड़ा ने सभी बच्चों को आशीर्वाद दिया एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। शाला के प्राचार्य सुब्रत कुण्डु ने बच्चों को बधाई देते हुए आगे भी इसी प्रकार मेहनत करने के लिए प्रेरित किया। सीईओ घनश्याम गौड़ ने बताया कि सेसोमूं का उद्देश्य समस्त बच्चों का सर्वांगीण विकास करना है। सभी बच्चों का शानदार परिणाम इस बात को साबित करता है कि केवल प्रतिभाशाली बच्चों पर ध्यान नहीं देकर सभी बच्चों पर बराबर ध्यान दिया जाता है। अकादमिक कोऑर्डिनेटर फरीयाद अली काजी, प्रवीण कुमार शर्मा, रामनिवास चैधरी आदि उपस्थित रहे।

nokhatimes

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page