नोखा एक बार फिर हीट वेव की चपेट में: पारा 42 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंचा, कल और चढ़ेगा सूरज का पारा


नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा।। एक दिन की झमाझम बारिश के बाद गुरुवार को नोखा का पारा एक बार फिर चढ़ गया है। इतना ही नहीं आने वाले दिनों में कुछ और तल्खी सूर्यदेव दिखा सकते हैं। वहीं बीस मई तक गर्मी से किसी तरह की राहत मिलने की उम्मीद नहीं की जा रही है।
मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि आने वाले दिनों में बीकानेर सहित पश्चिम राजस्थान के कई जिलों में तापमान बढ़ने वाला है। गुरुवार को ही पारा 43 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। अभी इसमें और बढ़ोतरी हो सकती है। वहीं नोखा में शुक्रवार व शनिवार को तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक भी पहुंच सकता है। बुधवार को नोखा में पारा 42 डिग्री सेल्सियस तक था।


मौसम विभाग के अनुसार आगामी दिनों में राज्य में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने तथा आगामी 48 घंटों में अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री से. बढ़ोतरी होने से एक नया हीट वेव का दौर आज से ही शुरू होगा व आगामी एक सप्ताह तक जारी रहने की संभावना है।
जोधपुर, बीकानेर संभाग के कुछ भागों में आज 16 मई को अधिकतम तापमान 45 डिग्री के आसपास दर्ज होने तथा हीटवेव/लू चलने की प्रबल संभावना है। जोधपुर, बीकानेर संभाग व शेखावाटी क्षेत्र में 17 मई से कहीं-कहीं तीव्र हीटवेव चलने की संभावना है।
जयपुर, भरतपुर व कोटा संभाग के कुछ भागों में आगामी 48 घंटों में अधिकतम तापमान 43-45 डिग्री से. दर्ज होने तथा 17 मई से कहीं-कहीं हीटवेव/लू चलने की प्रबल संभावना है। पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर, बीकानेर संभाग में आगामी 2-3 दिन तेज सतही हवाएं 25-30 Kmph दर्ज होने की प्रबल संभावना है।



