नोखा के जैन महाविद्यालय में एनएसएस का एक दिवसीय शिविर आयोजित: आसपास के क्षेत्र व शहर को स्वच्छ रखने का लिया संकल्प


नोखा टाइम्स न्यूज, नोखा।। जैन आदर्श पीजी महाविद्यालय की एनएसएस इकाई के स्वयंसेवकों का एक दिवसीय शिविर आयोजित हुआ। शिविर में स्वयंसेवको ने स्वच्छता के बारे में विस्तार से जाना और अपने शहर नगर घर और आसपास के क्षेत्र को स्वच्छ बनाए रखने का संकल्प लिया।
इसी क्रम में स्वयंसेवकों का दल नोखा के पास स्थित मुकाम ग्राम में श्री जंभेश्वर भगवान के मंदिर के दर्शन करने गए एवं वहां के मंदिर के इतिहास को जाना महाविद्यालय की प्राचार्य एवं समन्वय डॉ अखिलानंद पाठक ने बताया कि हमें राष्ट्र निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करना है युवा ही समूचे समाज एवं देश को नई दशा एवं दिशा देने के वाहक होते हैं ।
जीवन में स्वावलंबी बनना एक बहुत बड़ा गुण है और स्वावलंबन हमारे जीवन को एक सफल आधार देता है इसलिए हमें दूसरों पर पराश्रित न रहते हुए स्वयं अपने आप को जनजीवन में कैसी भी प्रतिकूल परिस्थितियों के लिए तैयार करना है शिविर के दौरान कार्यक्रम प्रभारी जयकरण चारण ने स्वयं सेवकों को भावी जीवन के लिए तैयार होने के कुछ सूत्र दिए। इस अवसर पर सह प्रभारी रामचंद्र बिश्नोई, व्याख्याता गोविंद उपाध्याय, टोडरमल मेघवाल और स्फूर्ति वर्मा उपस्थित थे। एन एस एस के मेंटॉर चांदरतन डागा ने व्यवस्थाओं में सहयोग किया।



