आज फिट इंडिया स्वच्छता रन का नोखा में हुआ आयोजनः स्कूली छात्र-छात्राओं ने लगाई दौड़, शारीरिक फिटनेस बनाने के लिए लोगों को किया जागरूक
नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।। नोखा पंचायत समिति व तहसील कार्यालय परिसर से फिट इंडिया स्वच्छता रन का गुरुवार को आयोजन किया गया। सरकार द्वारा निर्धारित उक्त कार्यक्रम में स्कूली छात्र-छात्राएं व ब्लॉक लेवल के अधिकारी व कार्मिक सहभागी बने। इसका उद्देश्य फिटनेस को बढ़ावा देना और मोटापे, आलस्य, तनाव, बैचेनी तथा बीमारियों से मुक्ति पाने में लोगों की मदद करना है।
इस आयोजन में स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत के आह्वान के साथ नागरिकों से शारीरिक फिटनेस बनाने के लिए 30 मिनट देने का अनुरोध किया। जिनमें नोखा पुलिस सीओ हिमांशु शर्मा, तहसीलदार चंद्रशेखर टॉक, बीडीओ भोम सिंह इंदा, सहायक विकास अधिकारी राजेश व्यास, दशरथ सिंह, सहायक प्रशासनिक अधिकारी अनिल दत्त उपाध्याय, कनिष्ठ तकनीकी सहायक राजेंद्र कुमार, लेखा सहायक राम सिंह राठौड़, ग्राम विकास अधिकारी रामकुमार चौधरी, दीपचंद मीना, सुरेश मीना, देशराज मीना, कनिष्ठ सहायक ललित मीना, आनंद मेहरा आदि फिट इंडिया स्वच्छ भारत के लिए दौड़ लगाई। जिसका समापन डॉ. अंबेडकर जी की प्रतिमा के आगे हुआ। फिटनेस का डोज, 1 घंटा रोज, हेल्दी बॉडी हेल्दी माइंड और अन्य फिटनेस के स्लोग्न को बोलते हुए स्वास्थ्य के प्रति फिटनेस जागरूकता अभियान चलाया गया।