नोखा में माहवारी प्रबंधन और एनीमीया पर कार्यशालाः बच्चियों को सहजन के पौधों की उपयोगिता बताई


नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।। नोखा में माहवारी स्वच्छता प्रबंधन और एनीमीया पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन हुआ। जिसमें किशोरी बालिकाओं को विभागीय योजना की जानकारी के साथ उडान योजना के तहत मिल रहे निशुल्क सेनेटरी नैपकिन के उपयोग और निस्तारण के विषय में बताया गया। सभी ब्लॉक में द्विसंवादीय कार्यशाला में बालिकाओं की जिज्ञासाओं और भ्रांतियों का समाधान किया गया। गुरुवार को नोखा ब्लॉक स्तरीय कार्यशाला उदासर में रखी गई। जिसमें प्रचेता विजयलक्ष्मी द्वारा स्वास्थ्य और स्वच्छता के विषय में विस्तार से बताया गया।
कार्यशाला में 60 किशोर बालिकाएं थी और एएनम सुपरवाइजर रोशनी चौधरी, मंजू देवी अध्यापिका उपस्थिति रही। वहीं, पांचू ब्लॉक में पंचायत समिति सभागार में कार्यशाला का आयोजन हुआ। जिसमें पर्यवेक्षक रश्मि व्यास द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया।
इस कार्यशाला में विकास अधिकारी जसवंत सिंह द्वारा किशोरी बच्चियों को सहजन के पौधों की उपयोगिता बताते हुए देसी खाने के महत्वपूर्ण बिन्दुओं की चर्चा की गई। साथ ही पोषण वाटिका अपने घर में किस प्रकार विकसित कर महंगी सब्जियों को घर पर पर बिना कैमिकल के उगाकर स्वास्थ्य लाभ लेने का सुझाव दिया गया।
ए एन एम राजबाला और मुन्नी राम द्वारा चिकित्सा विभाग की योजनाएं बताते हुए तम्बाकू मुक्ति व नशे से दुर रहने के विषय में जागरूक किया गया। पांचु की राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक स्कूल की अध्यापिका मैना कुमारी द्वारा शिक्षा विभाग द्वारा किए जा रहे सभी प्रयासों के विषय में बताते हुए लाडो योजना के विषय में बताया गया। इस अवसर पर साथिन, पंचायत समिति के सभी कार्मिक व बाल विकास विभाग स्टाफ से मनीराम विश्नोई उपस्थित रहे।



